भारत में कोविड-19 के 9 नए मामले सामने आए

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 245 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Rajasthan Assembly Election: कांग्रेस ने चार सदस्यीय समन्वय समिति गठित की

कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को चार सदस्यीय समन्वय समिति का गठन करते हुए वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया।

Congress ने राजस्थान के लिए 43 और उम्मीदवारों की सूची जारी की

कांग्रेस (Congress) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के लिए रविवार को 43 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की।

PM नरेंद्र मोदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत पर Indian Cricket Team को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को विश्व कप के एक मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी और टीम इंडिया के शानदार खेल की सराहना की।

‘Operation Ajay’ के तहत इजरायल से 143 लोगों को भारत लाया गया

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। वहीं, रविवार को नेपाल के दो नागरिकों सहित 143 लोगों को भारत लाया गया। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

CM धामी ने गोवा राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड की 240 सदस्यीय टीम को रवाना किया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोवा में होने वाले 37 वें राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने जा रहे राज्य के खिलाड़ियों के एक दल को रविवार को रवाना किया।दल को रवाना करते समय मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को खेल किट और ट्रैक सूट भी प्रदान किया। ‘फ्लैग ऑफ’ करने के बाद मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जाहिर की वे अपने मनोबल एवं लगन से राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय खेलों में जाने वाले राज्य के खिलाड़ियों एवं स्पर्धाओं की संख्या में वृद्धि हुई है।

धामी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेल संस्कृति विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इस संबंध में उन्होंने नयी खेल नीति लाने, 14 से 23 वर्ष के खिलाड़ियों को ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ और आठ से 14 वर्ष के खिलाड़ियों को ‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना’ के तहत खेल छात्रवृत्ति देने तथा खिलाड़ियों को त्वरित वित्तीय लाभ देने के लिए ‘मुख्यमंत्री खेल विकास निधि’ की स्थापना जैसी योजनाओं का जिक्र किया।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण शिविरों में यात्रा के दौरान दुर्घटना होने पर आर्थिक सहायता की व्यवस्था की है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पांच प्रतिशत खेल कोटे की व्यवस्था करने के लिये नियमावली बनाने जा रही है जबकि सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत खेल कोटे को पुनः लागू करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में इस बार राज्य की ओर से 240 सदस्यीय टीम भाग ले रही है जिसमें 177 खिलाडी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह टीम 25 खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेगी।

केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal  ने यूट्यूबर्स के साथ की बातचीत

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने पर्यटन को बढ़ावा देने, पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता, वित्तीय साक्षरता बढ़ाने और छोटे स्टार्टअप को सशक्त बनाने जैसे विभिन्न मुद्दों पर कई यूट्यूबर्स के साथ बातचीत की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मंत्री ने 20 अक्टूबर को यहां प्रगति मैदान के भारत मंडपम में यूट्यूबर्स के साथ मुलाकात की। इस साल यूट्यूबर्स के साथ मंत्री की यह दूसरी बैठक थी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी बैठक में शामिल हुए।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि चर्चा यूट्यूबर्स में गौरव चौधरी (टेक्निकल गुरुजी), अंकित बैयानपुरिया (शारीरिक देखभाल एवं स्वास्थ्य), कीर्ति ‘हिस्ट्री’, अंकुर वारिकू व अन्य ने हिस्सा लिया। अधिकारी ने कहा, “मंथन में वित्त, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, यात्रा, प्रेरणा, मौजूदा मुद्दों, खान-पान और जीवन शैली सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।”

इस दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने, हथकरघा व हस्तशिल्प को लोकप्रिय बनाने के तरीके, छोटे स्टार्टअप को सशक्त बनाना और डिजिटल इंडिया के माध्यम से वित्तीय साक्षरता का प्रचार करने पर भी जोर दिया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘यूट्यूबर्स अपने चैनलों पर उन सरकारी कार्यक्रमों तथा नीतियों के बारे में जानकारी देने को इच्छुक हैं, जो आम लोगों शिक्षित करने, लाभ पहुंचाने के लिए तैयार की गई हैं। साथ ही, वे गलत सूचना की समस्या से निपटने करने वाले तथ्य जांचकर्ता (फैक्ट चैकर्स) के रूप में भी काम करते हैं।’’

अमित शाह कल NCEL LOGO, वेबसाइट की शुरुआत करेंगे

सहकारिता मंत्री अमित शाह सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी में नव स्थापित नेशनल कोऑपरेटिव फॉर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (एनसीईएल) का लोगो, वेबसाइट और ब्रोशर जारी करेंगे।

शाह यहां पूसा परिसर में आयोजित संगोष्ठी में एनसीईएल सदस्यों को सदस्यता प्रमाणपत्र भी वितरित करेंगे।

मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘ संगोष्ठी में निर्यात बाजारों को जोड़ने के लिए सहकारी समितियों को एक साथ लाने, भारतीय कृषि-निर्यात की क्षमता तथा सहकारी समितियों के लिए अवसरों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ इसमें बड़ी संख्या में सहकारी समितियों को शामिल करके कृषि और संबद्ध गतिविधियों के साथ-साथ हथकरघा तथा हस्तशिल्प वस्तुओं को भी शामिल किया गया है, जिसका मकसद 2025 तक अपने राजस्व को करीब 2,160 करोड़ रुपये के मौजूदा स्तर से दोगुना करना है।’’

अलकनंदा नदी प्रदूषण मामला: NGT ने जल शक्ति मंत्रालय को नोटिस जारी किया

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने उत्तराखंड में अलकनंदा नदी के प्रदूषण से संबंधित कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने के अपने पहले के आदेश पर अमल के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय को नोटिस जारी किया है।

एनजीटी उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें दावा किया गया है कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ के मास्टर प्लान पर अमल करते हुए नदी में मलवा बहाया जा रहा है, जिससे जल निकाय प्रदूषित हो रही है।

एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ ने कहा कि अधिकरण ने इस साल 29 मई को अपने पहले आदेश में जल शक्ति मंत्रालय (एमओजेएस) को दो महीने के भीतर अपनी प्रतिक्रिया और कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था।

पीठ में न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल और विशेषज्ञ सदस्य ए. सेंथिल वेल भी शामिल थे, जिन्होंने हाल ही में जारी आदेश में कहा कि केंद्रीय मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

अधिकरण ने कहा, “उनत्तीस मई के आदेश में निहित निर्देश के अनुपालन के लिए जल शक्ति मंत्रालय के सचिव को ताजा नोटिस भेजा जाए।”

मामले को आगे की सुनवाई के लिए चार जनवरी को सूचीबद्ध किया गया है।

सियाचिन में शहीद हुआ अग्निवीर जवान: सेना

‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ ‘फायर एंड फ्यूरी कोर’ के सभी अधिकारी सियाचिन की दुर्गम ऊंचाइयों पर ड्यूटी के दौरान अग्निवीर (ऑपरेटर) गवते अक्षय लक्ष्मण के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’