ABVP की बैठक में अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा भारत बनेगा विश्व गुरु, युवा करेंगे देश के इस परिवर्तन का नेतृत्व

भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि भारत का समय आ गया है और यह युवाओं पर है कि वे विश्वगुरू के रूप में उभर रहे इस देश में बदलावों की अगुवाई करें। शाह ने यहां बुराड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 69वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन पर कहा कि… Continue reading ABVP की बैठक में अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा भारत बनेगा विश्व गुरु, युवा करेंगे देश के इस परिवर्तन का नेतृत्व

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने डेरा ब्यास प्रमुख से की मुलाकात

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन मधुकर भागवत कल सुबह भारी वाहनों के काफिले के साथ डेरा राधा स्वामी ब्यास पहुंचे। जहां उन्होंने डेरा राधा स्वामी प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के साथ बंद कमरे में बैठक की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, संघ प्रमुख मोहन भागवत आज सुबह 10:30 बजे ब्यास पुल से वाहनों के… Continue reading आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने डेरा ब्यास प्रमुख से की मुलाकात

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर ‘सस्पेंस’ रविवार को खत्म हो सकता है

New Delhi, Dec 07 (ANI): Prime Minister Narendra Modi with Union Minister Amit Shah, Pralhad Joshi, BJP National President JP Nadda and Union Minister of State for Parliamentary Affairs Arjun Ram Meghwal leaves after attending the BJP Parliamentary Party meeting, at the Parliament House Complex, in New Delhi on Thursday. (ANI Photo)

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जोरदार जीत के कुछ दिनों बाद मुख्यमंत्री को लेकर ‘सस्पेंस’ रविवार को खत्म होने की संभावना है, जब पार्टी के 163 नवनिर्वाचित विधायक केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में अपना नेता चुनने के लिए बैठक करेंगे।

भाजपा ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश में अपने विधायक दल का नेता चुनने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, अपने ओबीसी मोर्चा के प्रमुख के लक्ष्मण और सचिव आशा लाकड़ा को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया ।

प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक रविवार को होने की संभावना है। बृहस्पतिवार रात भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने यहां पत्रकारों से कहा था कि मुख्यमंत्री को लेकर ‘सस्पेंस’ रविवार को खत्म हो जाएगा।

मध्य प्रदेश में भाजपा ने इस बार 17 नवंबर का विधानसभा चुनाव मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में पेश किए बिना लड़ा। ऐसा 20 साल बाद हुआ कि पार्टी ने मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया।

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, यदि भाजपा चौहान की जगह किसी और को लेती है तो वह किसी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मुख्यमंत्री पर ध्यान केंद्रित कर सकती है। चौहान मध्य प्रदेश के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री भी हैं।

उनके मुताबिक ऐसी स्थिति में प्रह्लाद पटेल मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे आगे हो सकते हैं। वह नरसिंहपुर विधानसभा सीट से चुने गए हैं और उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वह लोधी समुदाय से आते हैं और लोधी अन्य ओबीसी का हिस्सा है। इस बीच पटेल दिल्ली से भोपाल पहुंच गए हैं।

इस तथ्य को देखते हुए कि मध्य प्रदेश में ओबीसी की आबादी 48 प्रतिशत से अधिक है। भाजपा नेतृत्व 2003 के बाद से राज्य में शीर्ष पद के लिए ओबीसी नेताओं के साथ गया है। इससे पहले उसने उमा भारती, जो एक लोधी हैं, को आगे बढ़ाया था। एक साल बाद, पार्टी ने एक और ओबीसी, बाबूलाल गौर और फिर 2004 में चौहान पर अपना दांव लगाया ।

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, विजयवर्गीय और भाजपा के प्रदेश प्रमुख वी डी शर्मा अन्य संभावित उम्मीदवार हैं। नरेंद्र तोमर का नाम भी मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा में है। वह दिमनी से चुने गए हैं और केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

चारों बड़े दिग्गज पटेल, तोमर, विजयवर्गीय और वी डी शर्मा पहले ही नई दिल्ली में गृह मंत्री और भाजपा के मास्टर रणनीतिकार अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं।

उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से भी मुलाकात की।

इन नेताओं ने सार्वजनिक रूप से इस बात से इनकार किया है कि वे मुख्यमंत्री बनने की होड़ में हैं।

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री K. Chandrashekar Rao गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती

**EDS: FILE IMAGE** Siddipet: In this Wednesday, Dec. 6, 2023 file photo, Bharat Rashtra Samithi (BRS) President K. Chandrashekar Rao at his residence in Siddipet district. Former Telangana Chief Minister Rao was admitted to a private super-specialty hospital in Hyderabad following a fall and a fracture is suspected which might require surgery, sources said. (PTI Photo)(PTI12_08_2023_000082B)

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) को बृहस्पतिवार रात गिरने के बाद यहां एक निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हड्डी टूटने की आशंका है। केसीआर के कार्यालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केसीआर के जल्द ठीक होने की कामना की है।

हाल के विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की हार के बाद तीन दिसंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले केसीआर हैदराबाद के निकट एर्रावेली में अपने फार्महाउस में रह रहे हैं और पार्टी के नेताओं व आम लोगों से मिल रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार रात वह गिर गए थे।

राव की बेटी और बीआरएस की विधान परिषद सदस्य के. कविता ने कहा कि उन्हें “मामूली चोट” लगी है और वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

तृणमूल कांग्रेस सांसद Mahua Moitra की सांसदी गई

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में शुक्रवार को सदन की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।

इससे पहले सदन में लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद उसे मंजूरी दी गई जिसमें मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी।

विपक्ष विशेषकर तृणमूल कांग्रेस ने आसन से कई बार यह आग्रह किया कि मोइत्रा को सदन में उनका पक्ष रखने का मौका मिले, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहले की संसदीय परिपाटी का हवाला देते हुए इससे इनकार कर दिया।

भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली आचार समिति ने गत नौ नवंबर को अपनी एक बैठक में मोइत्रा को ‘पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने’ के आरोपों में लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश वाली रिपोर्ट को स्वीकार किया था।

समिति के छह सदस्यों ने रिपोर्ट के पक्ष में मतदान किया था। इनमें कांग्रेस से निलंबित सांसद परणीत कौर भी शामिल थीं। समिति के चार विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट पर असहमति नोट दिए थे।

विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट को ‘फिक्स्ड मैच’ करार देते हुए कहा था कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की जिस शिकायत पर समिति ने विचार किया, उसके समर्थन में ‘सबूत का एक टुकड़ा’ भी नहीं था।

मोइत्रा मामले में लोकसभा में चर्चा ‘प्राकृतिक न्याय’ के सिद्धांत के खिलाफ, मौलिक अधिकारों का उल्लंघन: कांग्रेस

कांग्रेस ने ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के आरोप में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ आचार समिति के प्रतिवेदन पर शुक्रवार को लोकसभा में ‘आनन-फानन’ में चर्चा कराये जाने का आरोप लगाते हुए इसे ‘प्राकृतिक न्याय’ के सिद्धांत का उल्लंघन करार दिया और कहा कि यदि सदस्यों को रिपोर्ट पढ़ने के लिए तीन-चार दिन दे दिये गये होते तो ‘आसमान नहीं टूट पड़ता’।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे शुरू होते ही आचार समिति की प्रथम रिपोर्ट को चर्चा के लिए पेश किया, जिस पर कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया कि संबंधित रिपोर्ट को पढ़कर चर्चा करने के लिए सदस्यों को कम से कम तीन-चार दिन का समय दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दोपहर 12 बजे के बाद रिपोर्ट पेश हुई और चर्चा दो बजे शुरू कर दी गयी, ऐसे में सदस्यों को 406 पन्नों की रिपोर्ट पढ़ने का पर्याप्त मौका भी नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक न्याय का सिद्धांत किसी हत्या के मामले के दोषी को भी अपना पक्ष रखने की इजाजत देता है।

हालांकि अध्यक्ष ने तीन-चार दिन बाद चर्चा कराने के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया और चर्चा शुरू कराई। कांग्रेस की ओर से मनीष तिवारी ने कहा कि वकालत पेशे में 31 साल के कॅरियर में उन्होंने जल्दबाजी में बहस जरूर की होगी, लेकिन सदन में जितनी जल्दबाजी में उन्हें चर्चा में हिस्सा लेना पड़ रहा है, वैसा कभी उन्होंने नहीं देखा।

तिवारी ने कहा, ‘‘आसमान नहीं टूट पड़ता, यदि हमें तीन चार-दिन दे दिये जाते, ताकि हम (रिपोर्ट) पढ़कर सदन के समक्ष अपनी बात रखते।’’ उन्होंने सवाल खड़े किये कि क्या आचार समिति किसी के मौलिक अधिकारों का हनन कर सकती है? उन्होंने कहा कि यह कैसी न्याय प्रक्रिया है जिसके तहत अभियुक्त को अपनी बात रखने का मौका भी नहीं दिया गया।

तिवारी ने कहा, ‘‘समिति ये तो सिफारिश कर सकती है कि कोई व्यक्ति गुनाहगार है या नहीं, लेकिन सजा क्या होगी, इसका फैसला सदन ही कर सकता है। समिति सदस्यता रद्द करने का निर्णय कैसे ले सकती है।’’ उन्होंने तीन दलों द्वारा अपने सदस्यों को व्हिप जारी करने पर सवाल खड़े किये और कहा कि सदन की कार्यवाही तत्काल स्थगित करने और व्हिप वापस लेने का आदेश दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में यहां उपस्थित सदस्य न्यायाधीश के रूप में हैं न कि पार्टी सदस्य के रूप में।

इस पर अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह संसद है न कि अदालत। उन्होंने कहा, ‘‘यह संसद है न कि कोर्ट है। मैं न्यायाधीश नहीं हूं, सभापति हूं…यहां मैं निर्णय नहीं कर रहा, बल्कि सभा निर्णय कर रही है।’’ तिवारी ने संविधान के अनच्छेद 105(2) के तहत सांसदों को दी गयी विशेष छूट का भी जिक्र किया।

जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग घटनाओं में पांच हथियारबंद व्यक्ति गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग घटनाओं में पांच हथियारबंद लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस की एक टीम ने बृहस्पतिवार को गुप्त सूचना के आधार पर सांबा जिले के रामगढ़ इलाके में छापा मारा और कुख्यात अपराधी विवेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक 12 बोर की बंदूक बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ विजयपुर थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, सिंह को अपहरण और हत्या के प्रयास के मामले में तीन अन्य लोगों के साथ 2018 में गिरफ्तार किया गया था।

दूसरी घटना में पुलिस को सूचना मिली कि फलियान मंडल इलाके के सम टोप में क्रिकेट मैदान पर कुछ लोग खनन माफिया से पैसे वसूल रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि एक टीम वहां पहुंची और चार लोगों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान अभिषेक सिंह, रवि सिंह, हरबक्स सिंह और सचिन सिंह के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कितलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक धारदार हथियार बरामद हुआ।

अधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2023 का उद्घाटन किया। दो दिन के शिखर सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य इस पहाड़ी राज्य को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के तौर पर स्थापित करना है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और स्वयं सहायता समूहों की… Continue reading प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन

पाकिस्तानी मंगेतर जवेरिया को कोलकाता का ‘स्ट्रीट फूड’ चखाएगा समीर

कोलकाता में अपने मंगेतर से शादी रचाने के लिए पाकिस्तान से भारत पहुंचीं जवेरिया खानम भारत के खान-पान और यहाँ के लोगों की खातिरदारी से परिचित नहीं है। जवेरिया कोलकाता के प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड ‘पुचका’ का स्वाद चखने के लिए बेताब हैं। ‘पुचका’ को भारत के अन्य स्थानों पर ‘पानी पुरी’ कहा जाता है। ‘पुचका… Continue reading पाकिस्तानी मंगेतर जवेरिया को कोलकाता का ‘स्ट्रीट फूड’ चखाएगा समीर

पूर्व CM वसुंधरा राजे ने अमित शाह से की मुलाकात, पेश की मुख्यमंत्री की दावेदारी ?

सभी तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री पद के लिए भारतीय जनता पार्टी का मंथन जारी है इसी बीच सूत्रों से मिली खबर के अनुसार भाजपा आज इन राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नाम का एलान कर सकती है।