हरियाणा CM मनोहर लाल ने 210 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की घोषणा की

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य में 210 अनधिकृत कॉलोनियों को बृहस्पतिवार को नियमित करने की घोषणा की। इन कॉलोनियों में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की 103 कॉलोनियां तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग की 107 कॉलोनियां शामिल हैं।

हरियाणा: फरीदाबाद में बिट्टू बजरंगी के भाई को जलाकर मारने का प्रयास

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में कुछ लोगों के एक समूह ने गोरक्षक बिट्टू बजरंगी के भाई पर कथित तौर पर पेट्रोल डाल दिया और उसे जलाकर मारने का प्रयास किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित गंभीर रूप से झुलस गया है और फिलहाल एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बजरंगी के छोटे भाई महेश पांचाल पर बुधवार रात करीब एक बजे कम से कम पांच लोगों ने कथित रूप से हमला किया। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने बाबा मंडी में चाचा चौक के पास कथित तौर पर पांचाल पर पेट्रोल छिड़क दिया और उसे जलाकर मारने का प्रयास किया।

प्रवक्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची, जहां पीड़ित का इलाज चल रहा है।

बयान में पांचाल ने पुलिस को बताया कि वह आरोपियों में से एक को पहचानता है। बाद में पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे तथ्यों की पुष्टि की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।

उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बजरंगी उर्फ राजकुमार ‘गोरक्षा बजरंग फोर्स’ का राष्ट्रीय अध्यक्ष है और नूंह हिंसा मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था, फिलहाल जमानत पर है।

संसद की सुरक्षा में चूक दुर्भाग्यपूर्ण, नीलम की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करना जल्दबाज़ी होगी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संसद में हुई सुरक्षा चूक की घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।

संसद भवन के बाहर बुधवार को प्रदर्शन करने के मामले में गिरफ्तार दो लोगों में शामिल हरियाणा निवासी नीलम को लेकर पूछ गए सवाल पर खट्टर ने कहा कि इस मामले पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी क्योंकि जांच जारी है।

सागर शर्मा और मनोरंजन डी नामक दो लोग बुधवार को शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे और उन्होंने ‘केन’ से पीली गैस को फैलाते हुए नारेबाज़ी की। हालांकि सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया।

लगभग उसी समय संसद भवन के बाहर अमोल शिंदे और नीलम ने केन से लाल और पीले रंग का धुआं फैलाते हुए “तानाशाही नहीं चलेगी” आदि नारे लगाए।

संसद में सुरक्षा चूक की घटना के मद्देनजर हरियाणा विधानसभा में सुरक्षा उपायों की समीक्षा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं तो स्वाभाविक है कि सुरक्षा कड़ी करनी पड़ती है।

राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू होगा।

उन्होंने कहा, “हमारी सुरक्षा एजेंसियां भी इसको देख रही हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी… यह 2001 में संसद पर किए गए आतंकवादी हमले की बरसी के दिन हुई। निश्चित रूप से इस घटना के पीछे राष्ट्रविरोधी लोग और संगठन हैं और (कुछ) लोग पकड़े गए हैं।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा में सेंध लगाने में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

जींद जिले के एक गांव की रहने वाली नीलम के परिवार के सदस्यों ने कहा था कि वह पहले किसान आंदोलन सहित कई आंदोलनों में भाग ले चुकी है।

संसद की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “यह बहुत गंभीर घटना है, विभिन्न एजेंसियां जांच कर रही हैं…।”

इस बीच, जींद के उछाना गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए, किसान नेता आजाद पालवा ने कहा, “हम चाहते हैं कि नीलम को रिहा किया जाए और उसके खिलाफ कड़े गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत दर्ज मामले को वापस लिया जाए।”

Vijay Hazare Trophy के फाइनल में पहुंचा हरियाणा, पहली बार रचा इतिहास

Vijay Hazare Trophy : हरियाणा ने इतिहास रचते हुए पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. इससे पहले कभी भी हरियाणा इस प्रतियोगिता के फाइनल में नहींं पंहुच पाया था. लेकिन इस बार हरियाणा ने सेमीफाइनल में तमिलनाडु को 63 रन से हरा कर इतिहास रच दिया है. हिमांशु राणा… Continue reading Vijay Hazare Trophy के फाइनल में पहुंचा हरियाणा, पहली बार रचा इतिहास

पंजाब में ठंड का कहर, 4 डिग्री पहुंचा पारा, जाने हरियाणा के मौसम का हाल

हरियाणा और पंजाब में लगातार ठंड बढ़ रही है. पंजाब के तो कई जिलों में पारा 4 डिग्री तक आ गया है. जो इन दिनों में सामान्य से तीन डिग्री कम है. वहीं, हरियाणा में न्युनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास चल रहा है. साथ ही शीतलहर ने ठिठुरन भी बढ़ा रखी है. वहीं, सुबह… Continue reading पंजाब में ठंड का कहर, 4 डिग्री पहुंचा पारा, जाने हरियाणा के मौसम का हाल

Super 100 Program की पहली छात्रा काजल को माइक्रोसॉफ्ट से मिला 31 लाख का पैकेज

Super 100 Program : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की प्रेरणा से शुरू किया गया सुपर- 100 कार्यक्रम होनहार छात्रों के सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुपर 100 कार्यक्रम की पहली छात्रा काजल को माइक्रोसॉफ्ट… Continue reading Super 100 Program की पहली छात्रा काजल को माइक्रोसॉफ्ट से मिला 31 लाख का पैकेज

हरियाणा में अगले तीन दिन छाया रहेगा कोहरा, जाने पंजाब के मौसम का हाल

Weather News : हरियाणा और पंजाब में ठंड लगातार बढ़ रही है. वहीं, दोनों राज्यों में न्युनतम तापमान 5 डिग्री तक पंहुच गया है. इसके साथ ही शीतलहर और कोहरे ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है. हालांकि दोनों राज्यों में आज बारिश की संभावना नहीं है और मौसम साफ रहेगा. हरियाणा में छाएगा… Continue reading हरियाणा में अगले तीन दिन छाया रहेगा कोहरा, जाने पंजाब के मौसम का हाल

हरियाणा के प्रवर्तन ब्यूरो ने अवैध खनन के खिलाफ 11 जिलों में की छापेमारी

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राज्य प्रवर्तन ब्यूरो ने 11-12 दिसंबर की मध्यरात्रि को राज्य के 11 जिलों में छापेमारी की। एक आधिकारिक बयान में विज ने कहा कि अभियान के दौरान, 358 वाहनों की जांच की गई। जिसके बाद 52 वाहनों… Continue reading हरियाणा के प्रवर्तन ब्यूरो ने अवैध खनन के खिलाफ 11 जिलों में की छापेमारी

हरियाणा में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को हुई उम्र कैद की सजा

जींद जिले की अदालत ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में 2 आरोपियों को मंगलवार को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष के मुताबिक अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. चंद्रहास की अदालत ने दोनों दोषियों पर 30,500-30,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है और… Continue reading हरियाणा में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को हुई उम्र कैद की सजा

हरियाणा में हत्या और जानलेवा हमला करने के आरोप में 5 को उम्रकैद

जींद जिले की एक अदालत ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने और एक अन्य पर जानलेवा हमला कर घायल करने के मामले में मंगलवार को 5 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष ने बताया कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जसबीर सिंह संधु की अदालत ने… Continue reading हरियाणा में हत्या और जानलेवा हमला करने के आरोप में 5 को उम्रकैद