दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब, अभी राहत की उम्मीद नहीं

दिवाली से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा बेहद खराब होती जा रही है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हुई।

मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली-NCR में पटाखों पर बैन लगाने का किया अनुरोध

गोपाल राय ने आगे कहा कि ‘मैं एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर के राज्यों से पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करना चाहूंगा क्योंकि यह उनके राज्यों में लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध है। गोपाल राय ने कहा, मुझे लगता है कि अगर एनसीआर राज्य भी इस पर प्रतिबंध लगाते हैं, तो इसका दिल्ली पर बेहतर प्रभाव पड़ेगा।

PM मोदी ने जातिवाद, क्षेत्रवाद को जड़ से खत्म करने का आह्वान किया

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को लोगों से समाज में जातिवाद और क्षेत्रवाद जैसी विकृतियों को जड़ से खत्म करने का आह्वान करते हुए कहा कि दशहरा उत्सव को देश में हर बुराई पर देशभक्ति की जीत का प्रतीक भी बनाना चाहिए।

यहां दशहरा कार्यक्रम में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यह हर किसी का सौभाग्य है कि वे सदियों के इंतजार के बाद अब अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर के निर्माण का गवाह बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह कुछ महीनों में पूरा हो जाएगा और यह लोगों के धैर्य की जीत का प्रतीक है।

मोदी दशहरा समारोह के उपलक्ष्य में द्वारका में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर मंच पर आयोजकों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग ‘लंका दहन’ देखने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे। मोदी का स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया गया। उन्हें राम दरबार की मूर्ति और गदा भी भेंट की गई।

प्रधानमंत्री ने भारत के सफल चंद्र मिशन, नए संसद भवन के उद्घाटन और महिला आरक्षण कानून बनाए जाने का हवाला देते हुए कहा कि यह कई महत्वपूर्ण घटनाक्रमों के बीच हो रहा है।

मोदी ने लोगों से 10 प्रतिज्ञाएं लेने को भी कहा, जिसमें कम से कम एक गरीब परिवार को उसकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद करना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जब सबका विकास होगा, तभी देश विकसित राष्ट्र बनेगा।

उन्होंने पानी की बचत, डिजिटल लेनदेन, स्वच्छता, स्थानीय चीजों के लिए मुखर रहने (वोकल फॉर लोकल), गुणवत्तापूर्ण कार्य, घरेलू पर्यटन, प्राकृतिक खेती, मोटे अनाजों के उपभोग और फिटनेस पर भी जोर दिया।

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सुबह वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ लेकिन यह अभी भी खराब श्रेणी में है। वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी ने यह जानकारी दी।

एजेंसी के मुताबिक, शहर का औसत ‘वायु गुणवत्ता सूचकांक’ (एक्यूआई) सोमवार शाम चार बजे 263 था, जो आज दोपहर 12 बजे 220 पर पहुंच गया।

शहर में हवा की गुणवत्ता मई के बाद पहली बार रविवार को “बहुत खराब” हो गई थी।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा 13 सर्वाधिक प्रदूषण वाले स्थानों के अलावा आठ और ऐसी जगहों की पहचान की गई है और प्रदूषण स्रोतों की जांच के लिए वहां विशेष टीमें तैनात की जाएंगी।

राय ने कहा कि सरकार ने शहर में धूल प्रदूषण को रोकने के लिए रासायनिक पाउडर का उपयोग करने का भी निर्णय लिया गया है। पाउडर में धूल दबाने वाले कैल्शियम क्लोराइड, मैग्नीशियम क्लोराइड, लिग्नोसल्फोनेट्स और विभिन्न पॉलीमर जैसे रासायनिक तत्व शामिल हो सकते हैं, जो महीन धूल कणों को भारी कर हवा में फैलने से रोकती है।

मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार 26 अक्टूबर को वाहन प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए फिर से एक अभियान शुरू करेगी।

दिल्ली पर्यावरण विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस साल “रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ” अभियान के लिए उपराज्यपाल की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी।

दिल्ली: पिकअप वैन और PCR वैन के बीच टक्कर, होमगार्ड के जवान की मौत

पुलिस ने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेज गति से गाड़ी चलाना) और 304ए (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज किया गया तथा पिकअप चालक जय लाल (33) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिल्ली: ATS ने 108 किलो अवैध पटाखे सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक जनवरी 2024 तक शहर में पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और उनके इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। पुलिस को 21 अक्टूबर को सूचना मिली कि मुकेश (66) नाम का एक व्यक्ति अशोक नगर इलाके में पटाखों का भंडारण कर रहा है।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने पूर्व न्यायाधीश को इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन का प्रशासक नियुक्त किया

दिल्ली उच्च न्यायालय ने इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (आईओए) की स्थिति पर पीड़ा व्यक्त की और पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे. आर. मिधा को एसोसिएशन का ‘प्रशासक’ नियुक्त कर दिया।

नवंबर 2020 में एसोसिएशन के चुनावों में ‘गंभीर अनियमितताओं’ के खिलाफ कुछ चिकित्सकों द्वारा दायर याचिका पर पारित आदेश में अदालत ने कहा कि प्रशासक के रूप में न्यायमूर्ति मिधा नवंबर 2023 में प्रस्तावित चुनाव के बाद कार्यकारी समिति गठित होने तक आईओए के मामलों का संचालन करेंगे।

न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने हालिया आदेश में कहा, ‘‘यह अदालत इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (प्रतिवादी संख्या 7) की स्थिति पर अपनी पीड़ा व्यक्त करने के लिए बाध्य है, जो ऑर्थोपेडिक सर्जरी के क्षेत्र में अत्यधिक निपुण डॉक्टरों का एक संघ है।’’

अदालत ने कहा, ‘‘नवंबर 2020 में चुनावों के संचालन के संबंध में गंभीर और परेशान करने वाली विसंगतियां प्रकाश में लाई गई हैं… मृत व्यक्ति/व्यक्तियों को मतदाता सूची में शामिल करना; ऐसे मृत व्यक्ति/व्यक्तियों द्वारा मतदान करना; कुछ व्यक्तियों (अन्य) की ओर से फर्जी वोट डालना… इन सबने नवंबर 2020 में आयोजित चुनाव को पूरी तरह से मजाक बनाकर रख दिया है।’’

अदालत ने कहा कि प्रशासक मौजूदा कार्यकारी समिति की सहायता से आईओए के मामलों का संचालन करेगा और तीन सप्ताह में अंतरिम रिपोर्ट दाखिल करेगा।

फैसले में कहा गया है कि प्रशासक आगामी चुनावों के लिए मतदाता सूची की समीक्षा के लिए भी उचित कदम उठाएंगे और इसकी शुद्धता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उचित तंत्र स्थापित करेगा।

दिल्ली में आठ और सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्रों की पहचान हुई, धूल शामक पाउडर का होगा उपयोग: गोपाल राय

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा 13 सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्रों के अतिरिक्त आठ और ऐसे ही क्षेत्रों की पहचान की है और प्रदूषण के स्रोत पर अंकुश लगाने के लिए विशेष दल तैनात किए जाएंगे।

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण घटाने के उपायों को प्रभावी तरीके से लागू करने के वास्ते 28 विभागों के साथ हुई एक बैठक के बाद राय ने कहा कि सरकार ने धूल प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए धूल शामक पाउडर का इस्तेमाल करने का फैसला किया है।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता मई के बाद पहली बार रविवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में चली गई थी। इसका मुख्य कारण तापमान में गिरावट और हवा की रफ्तार में कमी आना है जिससे प्रदूषक जमा हो जाते हैं।

मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ दिल्ली में मौजूदा सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्रों के अलावा हम ऐसे आठ और स्थानों पर ध्यान दे रहे हैं जहां एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 300 अंक से ज्यादा है। इन स्थानों में शादीपुर, आईटीओ, मंदिर मार्ग, नेहरू नगर, पटपड़गंज, सोनिया विहार, ध्यानचंद स्टेडियम और मोती बाग शामिल हैं।”

उन्होंने कहा कि प्रदूषण के स्रोतों की पहचान करने के लिए आठ स्थानों पर विशेष दल तैनात किए जाएंगे और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के सहयोग से सुधारात्मक उपाय किए जाएंगे।

राय ने यह भी कहा कि जिलाधिकारियों को 25 अक्टूबर को क्षेत्र निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं और कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि प्रदूषण को कम करने के उपाय सख्ती लागू हों।

उन्होंने कहा, “ धूल प्रदूषण को रोकने के लिए ‘एंटी-स्मॉग गन’ में धूल शामक पाउडर का इस्तेमाल करने के भी निर्देश दिए गए हैं। धूल रोधी अभियान तेज़ किया जाएगा तथा और क्षेत्र निरीक्षण किए जाएंगे।”

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है।

मौसम विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शहर में आज वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।

शहर में दोपहर 12 बजे ‘वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 292 दर्ज किया गया।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, शहर में दिन के समय आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

Delhi: फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं

के लक्ष्मी नगर इलाके में एक मालवाहक ट्रक पर ले जाई जा रही क्रेन की चपेट में आने से एक फुट ओवर ब्रिज आंशिक रूप से ढह गया।