धन शोधन मामले में आप विधायक अमानतुल्ला खान ईडी के सामने हुए पेश

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान बृहस्पतिवार को धन शोधन संबंधी एक मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में खान की अध्यक्षता के दौरान हुईं कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले में आप विधायक की अग्रिम जमानत याचिका पर विचार करने से… Continue reading धन शोधन मामले में आप विधायक अमानतुल्ला खान ईडी के सामने हुए पेश

AAP ने दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव के लिए महेश खीची को बनाया उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी (आप) ने देवनगर वार्ड से पार्षद महेश खीची को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) महापौर चुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है।

EVM और VVPAT वेरिफिकेशन मामला: SC में होगी अहम सुनवाई, आ सकता है बड़ा फैसला

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी EVM के वोटों और VVPAT पर्चियों की क्रॉस-चेकिंग की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने कहा था कि EVM और VVPAT में लगने वाली चिप को प्रोग्राम किया जा सकता है और मशीनों में छेड़छाड़ की आशंका से इनकार नहीं कर सकते।

दिल्ली : मुनक नहर में तीन बच्चों की डूबने से मौत, नहाने गए थे तीनों

दिल्ली के रोहिणी इलाके में हैदरपुर जल उपचार संयंत्र के पास मुनक नहर में नहाते समय तीन किशोर डूब गए। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बुधवार दोपहर करीब 3:20 बजे केएनके मार्ग थाने में पुलिस कंट्रोल रूम को हैदरपुर जल शोधन संयंत्र के पास मुनक नहर में तीन लड़कों के डूबने की सूचना मिली। तीनों बच्चों… Continue reading दिल्ली : मुनक नहर में तीन बच्चों की डूबने से मौत, नहाने गए थे तीनों

Delhi: शाहीन बाग इलाके में फर्नीचर के गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में फर्नीचर के एक गोदाम में आग लगने की खबर सामने आई है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात को गोदाम में आग लगी थी। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

पंजाब-हरियाणा समेत दिल्ली में बूंदाबांदी की संभावना, जानिए क्या है ताजा अपडेट

देशभर में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी अचानक से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 18 से 21 अप्रैल तक गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका जताई है।

‘आप का राम राज्य’ जिसे गांधी लागू करना चाहते थे, अब हुआ लॉन्च: आप सांसद संजय सिंह

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए घोषणा की कि आम आदमी पार्टी ने ‘राम राज्य’ थीम पर अपनी वेबसाइट लॉन्च की है। संजय सिंह ने कहा कि राम नवमी के अवसर पर, AAP ने “आप का राम राज्य” थीम पर एक वेबसाइट शुरू की है। अरविंद केजरीवाल… Continue reading ‘आप का राम राज्य’ जिसे गांधी लागू करना चाहते थे, अब हुआ लॉन्च: आप सांसद संजय सिंह

पूर्वी दिल्ली के फ्लैट में महिला और भाई मृत मिले, पति गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक व्यक्ति ने पेंचकस से हमला कर अपनी पत्नी और उसके भाई की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी दिल्ली) अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गाजियाबाद के एक स्कूल में शिक्षिका कमलेश होल्कर (29) और राम प्रताप सिंह (18) बुधवार की सुबह शकरपुर की एक आवासीय इमारत की दूसरी मंजिल पर खून से लथपथ पाये गये।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कमलेश और उसके पति श्रेयांस कुमार पाल के बीच मंगलवार रात को किसी बात को लेकर बहस हुई होगी, जिसके बाद आरोपी ने महिला और उसके भाई की हत्या कर दी।

अधिकारी ने बताया कि सिंह, दंपति के दो वर्षीय बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए उत्तर प्रदेश से यहां आया था।

उन्होंने बताया कि पाल सुबह लापता था लेकिन बाद में वह जांच में शामिल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया, ”उससे पूछताछ की जा रही है।”

उन्होंने बताया कि पाल पेशे से एक इंजीनियर है लेकिन फिलहाल बेरोजगार है।

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी के पिता भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं और उसकी मां दिल्ली के बिजली विभाग में काम करती हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी का छोटा भाई अपनी पत्नी और बच्चों के साथ उसी इमारत की पहली मंजिल पर रहता है।

अधिकारी ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों के बयान लिए जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है।

दिल्ली: भाजपा की नजर हैट्रिक पर,आप को केजरीवाल के प्रति सहानुभूति को भुनाने की उम्मीद

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नजर अपना वोट प्रतिशत बढ़ाकर लगातार तीसरी बार दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट जीतने पर है, जबकि कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी (आप) को उम्मीद है कि गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रति ‘सहानुभूति की लहर’ का लाभ उठाकर वह भगवा दल की जीत के सिलसिले को तोड़ने में कामयाब रहेगी।

इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दल कांग्रेस और आप दिल्ली लोकसभा का चुनाव मिलकर लड़ रहे हैं इसिलए उनके भाजपा से सीधे मुकाबले का रास्ता साफ हो गया है।

आप ने चार सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस तीन सीट पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा और आप-कांग्रेस गठबंधन, दोनों ने तेजतर्रार उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिससे चुनावी जीत हासिल करने के लिहाज से कड़े मुकाबले का माहौल तैयार हो गया है।

भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि इस बार पार्टी के लिए चुनौती जीत का अंतर बढ़ाना है।

पूर्वांचल से जुड़े लोगों और मुसलमानों के प्रभुत्व वाली पूर्वोत्तर दिल्ली सीट पर बिहार के दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। भाजपा ने इस सीट पर मनोज तिवारी को मैदान में उतारा है जो लोकसभा में तीसरी बार पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं, जबकि कन्हैया कुमार कांग्रेस की तरफ से पहली बार चुनावी मैदान में होंगे।

कुमार ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की बेगूसराय सीट से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकप) के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन असफल रहे थे।

दिल्ली में एक भाजपा नेता ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त कहा कि तिवारी के पास सीट बरकरार रखने की अधिक संभावना है। उन्होंने कहा कि एक छात्र नेता के रूप में कुमार के अतीत और वामपंथ से उनके जुड़ाव के चलते ‘ध्रुवीकरण प्रभाव’ की संभावना है।

कांग्रेस 2025 में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले की इस अहम ड़ाई में अपनी छाप छोड़ने के लिए कुमार की लोकप्रियता और उनके वक्तृत्व कौशल और वाकपटुता का फायदा उठाना चाह रही है।

पूर्वी दिल्ली में आप ने अपने दलित विधायक कुलदीप कुमार को सामान्य सीट से मैदान में उतारा है जिसका विभिन्न लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले 12 आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों के समुदाय के मतदाताओं पर असर पड़ सकता है।

पूर्वी दिल्ली सीट पर वर्ष 2019 में गौतम गंभीर ने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को 3.39 लाख वोट से हराकर जीत हासिल की थी, जबकि आप नेता आतिशी तीसरे स्थान पर रही थीं।

इस बार कांग्रेस और आप, दोनों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन भाजपा को भरोसा है कि वह सभी सात सीट पर चुनाव जीतने में सफल रहेगी। भाजपा नेताओं का कहना है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में हर सीट पर भाजपा प्रत्याशियों को मिले वोट कांग्रेस और आप के प्रत्याशियों को मिले कुल वोट से अधिक थे।

2019 के लोकसभा चुनाव में, दिल्ली में भाजपा को कुल पड़े वोट में से 56.5 फीसदी वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को 22 फीसदी और आप को 18.1 फीसदी से संतोष करना पड़ा था।

भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने में जातीय समीकरणों को भी साधने का प्रयास किया है। भाजपा ने पूर्वी दिल्ली से पंजाबी नेता हर्ष मल्होत्रा, चांदनी चौक से बनिया नेता प्रवीण खंडेलवाल, दक्षिणी दिल्ली से विधायक और गुर्जर नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी, पश्चिमी दिल्ली से जाट नेता कमलजीत सहरावत और उत्तर-पश्चिम दिल्ली (आरक्षित सीट) से दलित नेता योगेन्द्र चंदोलिया को मैदान में उतारा है।

भाजपा नेताओं ने कहा कि इसने दो महिला उम्मीदवारों -सहरावत और बांसुरी स्वराज को मैदान में उतारा है और इससे अधिक महिला वोट हासिल करने में मदद मिलेगी।

दिल्ली सरकार की अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप सहानुभूति के माध्यम से चुनावी लाभ उठाना चाह रही है।

आप का चुनावी अभियान भी केजरीवाल की गिरफ्तारी के इर्द-गिर्द घूम रहा है। आप का ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान के तहत लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे केजरीवाल की गिरफ्तारी का जवाब अपने वोटों से दें।

इस महीने की शुरुआत में समाचार एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ के मुख्यालय में यहां संपादकों के साथ बातचीत में दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था, ‘‘इस समय मुझे दिल्ली के बाहर की स्थिति के बारे में नहीं पता, लेकिन मैं दिल्ली के बारे में विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आप और केजरीवाल के प्रति लोगों में भारी सहानुभूति है। यहां तक ​​कि भाजपा का समर्थन करने वाले लोग भी महसूस कर रहे हैं कि यह अति है और ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था।’’

आप ने तीन बार के विधायक सोमनाथ भारती को नयी दिल्ली सीट से और सहीराम पहलवान को दक्षिण दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया है। आप ने पश्चिमी दिल्ली सीट से कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस ने चांदनी चौक सीट से जेपी अग्रवाल को और उत्तर-पूर्व दिल्ली सीट से भाजपा के पूर्व सांसद उदित राज को अपना उम्मीदवार बनया है।

AAP ने “आपका राम राज्य” वेबसाइट की लॉन्च, जाने क्या होगा इसमें खास

राम नवमी के अवसर पर और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने “आप का राम राज्य” नाम से एक वेबसाइट लॉन्च की है। बता दें कि पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और जैस्मीन शाह ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और वेबसाइट जारी की। हम… Continue reading AAP ने “आपका राम राज्य” वेबसाइट की लॉन्च, जाने क्या होगा इसमें खास