दिल्ली: पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर काला जठेड़ी के गिरोह का एक बदमाश गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संजय भाटिया ने कहा ‘‘हमें सूचना मिली कि जून खेड़ा खुर्द गांव पहुंचेगा, हमने जून को मोटरसाइकिल पर देखा और उसे रुकने का इशारा किया। इसके बाद उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं।’’

अदालत ने दिल्ली सरकार को कोविड-19 पीड़ित के परिजन को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शहर सरकार को उस व्यक्ति के परिजन को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है, जो कोरोना वायरस से संक्रमित था और जिसकी कोविड-19 की जटिलताओं के कारण मृत्यु हो गई थी।

उच्च न्यायालय ने शहर सरकार की इस दलील को स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना था और व्यक्ति की मृत्यु आरटी-पीसीआर रिपोर्ट में संक्रमित होने की बात सामने आने के एक महीने बाद हुई थी और इसलिए, उक्त व्यक्ति का परिवार मुख्यमंत्री कोविड​​-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना (एमसीपीएएसवाई) के तहत मुआवजे का हकदार नहीं है।

अदालत ने अस्पताल की इस रिपोर्ट पर गौर किया कि याचिकाकर्ता के पति को कोविड​​-19 हुआ था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 19 जून, 2021 को मृत्यु होने तक वह अस्पताल में ही थे।

न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा, ‘‘मृत्यु संबंधी रिपोर्ट स्पष्ट रूप से इंगित करती है कि उक्त व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित था और उसे कोविड-19 के दुष्परिणामों का सामना करना पड़ा, उसकी स्थिति में कभी सुधार नहीं हुआ और अंततः 19 जून, 2021 को उसकी मृत्यु हो गई। सिर्फ इसलिए कि मृत्यु का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया गया है, इसका मतलब यह नहीं है कि याचिकाकर्ता के पति की मृत्यु कोविड​​-19 से उत्पन्न जटिलताओं के कारण नहीं हुई।’’

अदालत एक महिला की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उसने 2021 में अपने पति की कोविड​​-19 से मृत्यु के लिए एमसीपीएएसईवाई के तहत मुआवजा जारी करने के लिए राज्य प्राधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया था।

दिल्ली: 10 हजार के लिए व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति जूता बनाने का कारोबार करता था, और पीड़ित के बेटे की शिकायत के बाद हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

सीएम खट्टर ने लाल कृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, भारत रत्न से सम्मानित होने पर दी शुभकामनाएं

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व उपप्रधानमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर नई दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य सरकार की पिछले 9 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित एक पुस्तक भी… Continue reading सीएम खट्टर ने लाल कृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, भारत रत्न से सम्मानित होने पर दी शुभकामनाएं

केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur ने खिलाड़ियों के लिए सप्लीमेंट जांच केंद्र का उद्घाटन किया

केंद्र की प्रमुख डॉक्टर आस्था पांडे ने केंद्र के मकसद के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि “300 से ज्यादा प्रतिबंधित दवाएं हैं, जिनपर सालाना आधार पर प्रतिबंध लगता है। उनकी जांच के लिए कोई लैब नहीं था। सेंटर ऑफ एक्सेलेंस न सिर्फ भारतीय निर्माताओं की मदद करेगा, बल्कि दूसरे देशों में जांच करवाने वाली कंपनियों की भी मदद करेगा। वे भी भारत में उत्पादों की जांच करवा सकते हैं। इसलिए ये भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है।’

देश की सभी बड़ी विपक्षी पार्टियों के नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसा रही केंद्र सरकार: सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा, बीते कुछ माह से केंद्र सरकार ने पूरे देश में एक ऐसा माहौल तैयार किया है। भरद्वाज ने कहा कि जिस किसी को भी केंद्र सरकार की जांच एजेंसियां किसी भी झूठे… Continue reading देश की सभी बड़ी विपक्षी पार्टियों के नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसा रही केंद्र सरकार: सौरभ भारद्वाज

केंद्र सरकार ने रोक रखे हैं पंजाब के ग्रामीण विकास फंड के 5500 करोड़ रुपए: सीएम मान

केन्द्र सरकार द्वारा विपक्ष शासित राज्यों के साथ किए जा रहे आर्थिक भेदभाव के खिलाफ दिल्ली में जंतर-मंतर पर कर्नाटक और केरल के मुख्यमंत्रियों के विरोध प्रदर्शन को आम आदमी पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया है। वीरवार को पार्टी की तरफ से दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री… Continue reading केंद्र सरकार ने रोक रखे हैं पंजाब के ग्रामीण विकास फंड के 5500 करोड़ रुपए: सीएम मान

13 फरवरी को ‘आप’ ने बुलाई ‘PAC’ की बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए सीटों पर उम्मीदवारों का होगा निर्णय

राज्यसभा सांसद और आप नेता संदीप पाठक ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए कहा, ‘हम एक परिपक्व और समझदार गठबंधन के भागीदार हैं और हमें पूरा विश्वास है कि भारतीय गुट इसे स्वीकार करेगा। लेकिन चुनाव जीतना सबसे महत्वपूर्ण है। हम इन तीन सीटों के लिए तुरंत तैयारी शुरू कर रहे हैं।’

AAP को फंसा रहा ED का मकड़जाल, क्या BJP के चक्रव्यूह से निकल पाएंगे केजरीवाल?

कांग्रेस मुक्त भारत अभियान को बीजेपी अपने हिसाब से लगभग अंजाम तक पहुंचा चुकी है। लेकिन बहुत कम समय में राष्ट्रीय दल बनने वाली आम आदमी पार्टी सत्ताधारी भाजपा के लिए गले की फांस बनी हुई है। वैसे तो बीजेपी कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करके पिछले 10 साल से सरकार में है। अब कांग्रेस… Continue reading AAP को फंसा रहा ED का मकड़जाल, क्या BJP के चक्रव्यूह से निकल पाएंगे केजरीवाल?

किसानों का प्रदर्शन: दिल्ली-नोएडा सीमा पर लगा भारी जाम, बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात

दिल्ली-नोएडा सीमा पर बृहस्पतिवार को भारी यातायात जाम देखने को मिला, क्योंकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों के व्यापक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच के लिये पुलिस ने अवरोधक लगा दिए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वाहन चालक मयूर विहार के पास दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर जाम में घंटों फंसे रहे। राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश की कोशिश कर रहे किसानों को रोकने के लिए पुलिसकर्मी विभिन्न उपकरणों के साथ वहां तैनात थे।

अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर बुलडोजर, दंगा नियंत्रण वाहन और पानी की बौछार करने वाले वाहन तैनात रखे गए थे।

दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार डीएनडी, चिल्ला और गाजीपुर सीमाओं पर भी भारी जाम देखने को मिला।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई किसान संगठन स्थानीय विकास प्राधिकरणों द्वारा अधिग्रहीत अपनी भूमि के बदले बढ़े हुए मुआवजे और विकसित भूखंडों की मांग को लेकर दिसंबर 2023 से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

किसान संगठनों ने अपनी मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए बृहस्पतिवार को संसद मार्च करने का आह्वान किया था। हालांकि, उन्हें नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के निकट रोक दिया गया।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो मयूर विहार के करीब लिंक रोड को पूरी तरह से अवरूद्ध कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल, उत्तर प्रदेश पुलिस उनसे (किसानों से) निपट रही है और उम्मीद है कि वे दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।’’

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के सरिता विहार में कालिंदी कुंज से होकर नोएडा की ओर जाने वाले कई वाहन जाम में फंस गए।