हिमाचल में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, 22-23 जनवरी को होगी भारी बर्फबारी

हिमाचल में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है। 22 और 23 जनवरी को शिमला समेत मध्यम व अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात की चेतावनी दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि 21 जनवरी की रात से ही मौसम खराब होना शुरू हो जाएगा।

राज्य के कम ऊंचे क्षेत्रों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की चेतावनी देखते हुए सरकार ने ट्रैकरों, सैलानियों सहित स्थानीय लोगों से भी अधिक ऊंचे क्षेत्रों में न जाने की अपील की है। ऐसे में बाहरी राज्यों के जो लोग हिमाचल की पर्यटन सैरगाहों पर घूमने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए कुछ दिन अपनी यात्रा को टाल देना उचित रहेगा। क्योंकि भारी हिमपात के कारण खासकर अधिक ऊंचे क्षेत्रों का संपर्क शेष दुनिया से कट जाता है।

प्रदेश में दो सप्ताह पहले हुई बर्फबारी के कारण भी अभी तक दुश्वारियां कम नहीं हो पाई हैं। 3 नैशनल हाईवे समेत 130 सड़कें और 32 पेयजल योजनाएं अभी भी ठप्प पड़ी हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान औसत से 3 से 3 डिग्री अधिक और न्यूनतम पारा तापमान भी 1 से 2 डिग्री अधिक चल रहा है।