हिमाचल में कोरोना के आए 1403 नए मामले, एक्टिव केस 9672 हुए

हिमाचल में कोरोना से मंगलवार को चार महिलाओं और तीन पुरुषों की मौत हुई है। प्रदेश में बीते 16 दिनों के दौरान 115 लोगों की जान कोरोना से संक्रमित होने के बाद गई है।

मृतकों में शिमला की 52 व 70 साल, कांगड़ा की 72 व हमीरपुर की 75 साल की महिला और ऊना के 60 व मंडी के 52 साल के पुरुष शामिल है। प्रदेश में 16 दिनों में 115 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 3990 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।

प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 10,500 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 1403 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। मंगलार को संक्रमण दर 13.36 प्रतिशत रही। कांगड़ा जिला में सबसे ज्यादा 283 लोग संक्रमित मिले हैं। आज 1005 लोगों के स्वस्थ होने के बाद एक्टिव केस 9672 हो गए हैं, जबकि सोमवार को 9281 एक्टिव केस रह गए थे।