हिमाचल दिवस पर चंबा में राज्य स्तरीय समारोह, सीएम जयराम ठाकुर कर सकते हैं कई बड़े ऐलान

हर साल 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस अवसर पर आज चंबा में राज्य स्तरीय समारोह है। यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कई बड़े ऐलान कर सकते हैं।

चंबा में मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और वन मंत्री राकेश पठानिया भी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। इसी तरह प्रत्येक जिला में मंत्रियों द्वारा समारोह का अध्यक्षता की जाएगी। चुनावी साल में ज्यादातर मंत्रियों की ड्यूटी उनके संबंधित जिला में लगाई गई हैं।

बता दे 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 15 अप्रैल 1948 को हिमाचल प्रदेश अस्तित्व में आया। 25 जनवरी 1950 को हिमाचल को ग श्रेणी राज्य राज्य बनाया गया। 1 नवम्बर 1956 को केंद्र शासित राज्य घोषित किया गया, जबकि 25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया है और देश का 18वां राज्य बना।