हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना के मामले, एक्टिव केस की संख्या 3 हजार के करीब हुई

देश में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे है और आशंका जताई जा रही है कि ये चौथी लहर की दस्तक है। वहीं हरियाणा में भी कोरोना एक बार फिर से पैर पसार रहा है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 571 मामले आए है। वहीं फरीदाबाद में 1 मरीज की मौत भी हुई है। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2711 हो गई है।

सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज गुरुग्राम में 402 और फरीदबाद में 143 हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट 98.66 प्रतिशत और पॉजिटिवटी रेट 4.98 प्रतिशत है।