हरियाणा में कोरोना के आए 473 नए मामले, एक्टिव केस की संख्या 2600 पार

हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है और प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 473 नए केस आए है। लेकिन राहत की बात ये है कि प्रदेश के 8 जिलों में कोरोना नया मामला आया है।

इस दौरान 387 लोगों ने कोरोना को मात दी है। बता दे प्रदेश में 14804 सैंपल लिए गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 2627 हो गई है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस गुरुग्राम में 355 और फरीदबाद में 88 मरीज हैं।

रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत, पॉजिटिविटी रेट 3.21 प्रतिशत है। अब तक 996091 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिल चुके हैं, जबकि 982821 लोग ठीक हो चुके हैं। कुल 10620 लोगों की मौत हो चुकी है।