हरियाणा के करनाल बसताड़ा टोल पर 4 आतंकी गिरफ्तार, सीएम मनोहर लाल ने दिया मामले पर बड़ा बयान

हरियाणा के करनाल जिले में पुलिस ने 4 आतंकवादियों को नेशनल हाईवे से गिरफ्तार किया। चारों गिरफ्तार आतंकी इनोवा गाड़ी में हाईवे से गुजर रहे थे। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने इस बारे में सूचना दी थी।

चारों गिरफ्तार आतंकी गुरप्रीत, अमनदीप, परविंदर और भूपेंदर पंजाब के रहने वाले हैं। इनमें तीन फिरोजपुर और एक लुधियाना का है। आतंकियों से एक देसी पिस्तौल, 31 कारतूस, 1.30 लाख रुपए के करीब कैश, 3 लोहे के कंटेनर (प्रत्येक में ढाई किलो वजन) बरामद हुए हैं। टीम ने इनका एक्सरे करवाया है, इसमें एक्सप्लोसिव की पुष्टि हुई है।

Image

वहीं पूरे मामले पर सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि Punjab से हमें खबर मिली थी जिसके आधार पर हमने गाड़ी पकड़ी है, जिसमें असलहा मिला है और कुछ लोग भी पकड़े हैं। जांच के बाद ही उनका मकसद पता चलेगा। अभी ये जानकारी है कि ये Haryana की घटना नहीं थी, वे हरियाणा पार कर रहे थे।