यहां पर Delhi से भी ज्यादा खराब है हवा, दुनिया में सबसे ज्यादा पॉल्यूशन भारत के इस राज्य में…

रजवाड़ो का शहर कहे जाना वाला राजस्थान अब प्रदूषण में नंबर- 1 पर आ गया है। राजस्थान के भिवाड़ी जिले में सबसे ज्यादा प्रदूषण पाया गया है। दुनियाभर में एयर पॉल्यूशन पर नजर रखने वाली IQAir ने 2021 की ग्लोबल एयर क्वालिटी रिपोर्ट जारी की है। इसमें 117 देशों के 6 हजार 475 शहर शामिल किए गए हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार भिवाड़ी सबसे प्रदूषित शहर बना है।

राजधानी दिल्ली को भी राजस्थान के भिवाड़ी ने एयर पॉल्यूशन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर में राजस्थान का भिवाड़ी जिला सबसे अव्वल नंबर पर दर्ज किया जा चुका है। जिसमें भिवाड़ी में वायु गुणवत्ता 106.2 दर्ज की गई है तो वहीं भिवाड़ी के बाद गाजियाबाद में वायु प्रदूषण 102 वायु गुणवत्ता दर्ज की गई है।

वहीं भारत की राजधानी दिल्ली में 96.4 AQI दर्ज की गई है और आखिर में नोयडा में 91.4 AQI दर्ज की गई है।