न्यूयॉर्क सिटी सबवे स्टेशन पर गोलीबारी, 13 लोग घायल, कई बम भी बरामद

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मंगलवार को एक मेट्रो स्टेशन पर गोलीबारी और धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में हुई अंधाधुंध गोलीबारी की इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं।

पुलिस को मौके से कई बम भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि हमलावर ने कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के नारंगी रंग के कपड़े पहने हुए थे और मेट्रो स्टेशन पहुंचते ही लोगों पर गोलियां बरसाने लगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है और न्यूयॉर्क शहर में ही है। ब्रुकलिन सबवे स्टेशन पर हुई इस घटना के बाद अब पूरे न्यूयॉर्क में मेट्रो सर्विस रोक दी गई है।

अधिकारियों के मुताबिक, हमले की इस घटना में 13 लोगों को गोली लगी है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह हमला सनसेट पार्क के पड़ोस में सुबह करीब 8:30 बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि उन्हें स्टेशन के अंदर धुएं की भी सूचना मिली थी।