नेपाल दौरे पर पीएम मोदी, लुंबिनी में रखी सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की आधारशिला

पीएम मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल के लुंबिनी पहुंचे और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने PM मोदी का स्वागत किया। लुंबिनी में भारत की पहल पर बनाए जा रहे सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की आधारशिला रखी गई। इस सेंटर में बौद्ध परंपरा पर स्टडी होगी।

दोनों प्रधानमंत्रियों ने माया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर के अंदर मार्कर स्टोन पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की, जिसके बाद उन्होंने पुष्कर्णी तलाब की परिक्रमा की। साथ-साथ उन्होंने पवित्र बोधि वृक्ष की पूजा की और जल चढ़ाया। उन्होंने अशोक स्तंभ के पास दीप भी जलाए।

बता दे 2014 के बाद से पीएम मोदी की यह 5वीं नेपाल यात्रा है। वहीं, 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से उनकी यह पहली नेपाल यात्रा है। PM मोदी ने अपनी पिछली यात्रा में काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर, जनकपुर धाम में जानकी माता मंदिर और मस्तंग में मुक्तिनाथ मंदिर के दर्शन किए थे।