देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1800 से ज्यादा नए मामले आए सामने, 33 लोगों की मौत

corona

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,829 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 31 लाख 27 हजार 199 हो गई है। वहीं, इस अवधि में 33 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद इस महामारी की चपेट में आकर अब तक दम तोड़ने वालों की संख्या पांच लाख 24 हजार 293 तक पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,549 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 87 हजार 259 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है।

वहीं, सक्रिय दर 0.04 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में जारी कोविड टीकाकरण अभियान में अब तक 191.65 करोड़ से अधिक टीके लग चुके हैं। देश में रविवार को 14,97,695 टीके लगाए गए।