दिल्ली में घट रही कोरोना की रफ्तार! 24 घंटे में आए 11684 नए केस

दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 11,684 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 38 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 22.47 फीसदी हो गई है।

दिल्ली में कल 52,002 टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 11,684 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 15,516 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके अलावा 63,432 लोग होम आइसोलेशन में हैं। वहीं 2590 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

वहीं दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। इस साल दिल्ली में कोरोना के कुल 2,74,286 लोग कोरोना संक्रमित हुए थे, वहीं अब तक 1,94,434 मरीज इस बीमारी को मात भी दे चुके हैं। पिछले चार दिन में कोरोना के मामलों में 50 फीसदी तक घट गए हैं. कल यहां 12,527 मामले आए थे।