दिल्ली के वेलकम इलाके में दो समुदायों में झड़प, पुलिस ने 20 लोगों को किया गिरफ्तार

welcome area violence

राजधानी दिल्ली के वेलकम इलाके में बुधवार देर रात दो समुदायों के बीच भिड़ंत हो गई। पहले दोनों समुदायों के कुछ लोगों के बीच हाथापाई हुई बाद में विवाद बढ़ता गया और पत्थरबाजी होने लगी। जिससे रात में ही इलाके में भारी तनाव पैदा हो गया, पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई।

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सख्ती बरती और कई उपद्रवियों को जो उपद्रव मचा रहे थे उन्हें हिरासत में लिया है। 20 लोगों को राउंडअप किया है और कुछ की तलाश जारी है।

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया कि रात 10 बजे के करीब हमें सूचना मिली कि फोटो चौक वेलकम में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी और झगड़ा हुआ है, जिसके बाद पुलिस फोर्स को रवाना किया गया। प्राथमिक जांच में पता चला कि बच्चों के बीच पार्क में खेलते समय झगड़ा हुआ था।

Image

उन्होने आगे कहा, “ऐसे कई उपद्रवियों को जो उपद्रव मचा रहे थे उन्हें हिरासत में लिया है। 20 लोगों को राउंडअप किया है और कुछ की तलाश जारी है। मामले में IPC के तहत कार्रवाई की जा रही है और 108 CRPC के तहत पांबद भी किया गया है।”