दिल्ली और हरियाणा सरकार में कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर तकरार…

रविवार को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रेस वार्ता कर हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना मामले का जिम्मेदार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को ठहराया है। सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी दिल्ली में कोरोना मामले बढ़ने से हरियाणा में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है। इसी के साथ विज ने कहा कि राज्य में जितने रोज़ के नए मामले हैं जो कि लगभग 9,000 है उसमें से आधे से ज़्यादा मामले गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत के है। विज ने कहा कि हम हर जगह स्वास्थ्य सेवाओं का इंतजाम कर रहे हैं, लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है।

वहीं इस बयान पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पलटवार करते हुए कहा कि ये राजनीतिक बातें हैं, मैं यह भी बता सकता हूं कि दिल्ली में हरियाणा के कितने लोग पॉजिटिव हैं। दिल्ली के बाहर से हर दिन 1,000 से अधिक COVID19 मामले सामने आ रहे हैं

इसी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अनिल विज के जवाब पर पलटवार करते हुए कहा कि ,”आरोप प्रत्यारोप से बीमारी खत्म नहीं होगी। मैं इस पचड़े में नहीं पड़ना चाहता। देश में कहीं भी कोरोना है तो ये अच्छी बात नहीं है। हरियाणा में कोरोना है या दिल्ली में कोरोना है तो ये अच्छी बात नहीं है