जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा  में सुरक्षाबलों ने बरामद किए हथियार और बारुद…

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक गांव से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करनाह तहसील के ताड़ गांव में तलाशी अभियान के दौरान दस पिस्तौल, 17 पिस्तौल मैगजीन, 54 पिस्तौल राउंड और पांच हथगोले समेत भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को एक विशेष सूचना मिली कि एलओसी के पार से हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप की तस्करी की गई है। इस पर कार्रवाई करते हुए करनाह थाना प्रभारी मुदस्सर अहमद और पीएसआई आयुष शर्मा के नेतृत्व में पुलिस और सुरक्षाबलों की एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद टीम ने मिलकर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।

तलाशी के दौरान ताड़ गांव के हाजम मोहल्ला के पास से टीम को 10 पिस्तौल, 17 पिस्टल मैगजीन, 54 पिस्टल राउंड और 5 ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ। इस तरह पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने समय पर आतंकियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया है।