गर्मियों की छुट्टियों के बाद दिल्ली में आज से खुले स्कूल, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते दिखे स्टूडेंट्स

delhi-school

दिल्ली में स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां समाप्त गई है। इसके साथ ही आज यानि एक जुलाई (शुक्रवार) से राजधानी में स्कूल खुल गए। इस दौरान सभी विद्यार्थी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते दिखे। वहीं, कुछ निजी स्कूल चार जुलाई से खुलेंगे।

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद पहली बार तय समय से स्कूल खुले हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं, ऐसे में अभिभावकों में बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर डर भी है।

हालांकि स्कूल संचालकों का कहना है कि स्कूल खुलने पर पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाया जा रहा है। कक्षाओं को सेनिटाइज करने का काम भी हो चुका है।