ईरान में आए भूकंप के तेज झटके, अब तक तीन लोगों की मौत, रिक्टर स्केल पर मापी गई इतनी तीव्रता

ईरान में बीती रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है। भूकंप की वजह से 3 लोगों की मौत की खबर है और 8 लोग घायल हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, ये भूकंप ईरान में देर रात करीब 1.30 बजे के आस-पास आया है, जिसकी गहराई 10 किमी (6.21 मील) थी।

अफगानिस्तान में भी हाल ही में भूकंप के झटके महसूस किए थे। इस भूकंप की वजह से एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और 1500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। ये भूकंप इतना तेज था कि इसे भारत और पाकिस्तान में भी महसूस किया गया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 थी।

इसका केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्व में था। ये भूकंप पक्तिका और खोस्त में आया था। इस भूकंप की वजह से सैकड़ों बच्चों की भी मौत हो गई थी और हजारों की संख्या में बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया।