पंजाब में कोरोना के आए 7 हजार से ज्यादा नए मामले, संक्रमण दर बढ़कर 21.19 प्रतिशत हुई

पंजाब में कोरोना से शुक्रवार को 10 जिलों में 21 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। 7642 नए संक्रमित मिले हैं। राज्य की संक्रमण दर बढ़कर 21.19 प्रतिशत हो गई है। सबसे ज्यादा संक्रमित लुधियाना में 1808 मिले हैं। अब तक सूबे में 16731 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में अब तक 17173089 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं, जिनमें 649736 लोगों की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 34303 पहुंच गई है। 485 संक्रमितों को सांस लेने में परेशानी होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

30 की हालत गंभीर होने पर जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। 24 घंटे में हुई कुल 21 मौतों में सबसे अधिक लुधियाना में सात, अमृतसर में एक, बरनाला में एक, गुरदासपुर में एक, होशियारपुर में दो, जालंधर में चार, मोगा में एक, पटियाला में दो, संगरूर में एक और तरनतारन में एक मरीज की मौत शामिल है।